scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशकिम्सहेल्थ ने सब्सिडीयुक्त बाल यकृत प्रतिरोपण परियोजना शुरू की

किम्सहेल्थ ने सब्सिडीयुक्त बाल यकृत प्रतिरोपण परियोजना शुरू की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम (केरल), 19 मार्च (भाषा) किम्सहेल्थ ने गरीब परिवारों में गंभीर यकृत विकार से जूझ रहे रहे बच्चों को स्वस्थ जिंदगी की ओर लौटने में मदद पहुंचाने के लिए सब्सिडीयुक्त बाल यकृत प्रतिरोपण परियोजना शुरू की है।

यहां शनिवार को किम्स अस्पताल में एक कार्यक्रम में अभिनेता एवं विधायक मुकेश ने ‘स्पर्शम’ नामक इस परियोजना का उद्घाटन किया।

मुकेश ने कहा कि कैसे स्वास्थ्य देखभाल संस्थान खासकर वित्तीय रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों की गंभीर बीमारियों के उपचार में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ स्वस्थ जीवन हमारा उद्देश्य होना चाहिए तथा बच्चों को सामान्य जिंदगी में वापस लाने के लिए किम्सहेल्थ की यकृत प्रतिरोपण परियोजना सभी के लिए कोरेपोरेट जिम्मेदारी का अच्छा नमूना है।’’

अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘स्पर्शम’ इस मानवीय संदेश को फैलाता है कि महंगे इलाजों में पैसा बड़ी बाधा नहीं होना चाहिए।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments