scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशखुशवंत सिंह की किताब को अश्लील बताकर भोपाल रेलवे स्टेशन के स्टॉल से हटाने के निर्देश

खुशवंत सिंह की किताब को अश्लील बताकर भोपाल रेलवे स्टेशन के स्टॉल से हटाने के निर्देश

रमेश चंद्र रत्न ने बुक स्टॉल पर लेखक खुशवंत सिंह के उपन्यास के अलावा कुछ और पुस्तकों की बिक्री पर आपत्ति प्रकट की और स्टॉल संचालक को चेतावनी दी.

Text Size:

भोपाल: रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की किताब ‘औरतें, सेक्स, लव और लस्ट’ को अश्लील करार देते हुए बुक स्टॉल से हटाने के निर्देश दिये.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के दौरान रमेश चंद्र रत्न ने बुक स्टॉल पर लेखक खुशवंत सिंह की किताब के अलावा कुछ और पुस्तकों की बिक्री पर आपत्ति प्रकट की और स्टॉल संचालक को चेतावनी दी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अधिकारियों को भी इसके लिये सचेत किया और निर्देशित किया है कि अश्लील चीजें किसी बुक स्टॉल पर नहीं मिलने दें.’ उन्होंने कहा, ‘हम कोई चीज ऐसी नहीं चलने देना चाहते हैं जिससे नई पीढ़ी को कोई आघात पहुंचे.’’ उन्होने भोपाल रेलवे स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद संतोष व्यक्त किया.

share & View comments