भोपाल: रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की किताब ‘औरतें, सेक्स, लव और लस्ट’ को अश्लील करार देते हुए बुक स्टॉल से हटाने के निर्देश दिये.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के दौरान रमेश चंद्र रत्न ने बुक स्टॉल पर लेखक खुशवंत सिंह की किताब के अलावा कुछ और पुस्तकों की बिक्री पर आपत्ति प्रकट की और स्टॉल संचालक को चेतावनी दी.
Railway Board official directs vendor at Bhopal station to stop selling Khushwant Singh's novel "Women, Sex, Love and Lust", saying such "obscene" literature may spoil future generation
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2019
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अधिकारियों को भी इसके लिये सचेत किया और निर्देशित किया है कि अश्लील चीजें किसी बुक स्टॉल पर नहीं मिलने दें.’ उन्होंने कहा, ‘हम कोई चीज ऐसी नहीं चलने देना चाहते हैं जिससे नई पीढ़ी को कोई आघात पहुंचे.’’ उन्होने भोपाल रेलवे स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद संतोष व्यक्त किया.