मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के ‘खिचड़ी घोटाले’ से संबंधित धन शोधन के एक मामले में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता और सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत से पूछताछ की।
संजय राउत के साथ संदीप पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में जांच एजेंसी के सामने पेश हुए।
मामले के विवरण के अनुसार, बीएमसी द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान शहर में फंसे प्रवासी श्रमिकों को ‘खिचड़ी’ पैकेट उपलब्ध कराने के ठेके में नियमों का उल्लंघन किया गया था।
ईडी ने इस मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी और युवा सेना के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आरोप लगाया कि सूरज ने एक वरिष्ठ राजनेता और बीएमसी अधिकारी से निकटता के कारण फोर्स वन मल्टी सर्विसेज को अनुबंध हासिल करने में मदद की और इस लेनदेन में गलत तरीके से 1.35 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
ईडी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संदीप राउत ने कहा कि उन्होंने अतीत में कुछ भी गलत नहीं किया और भविष्य में भी कोई गलत काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, ”मैं ईडी अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दूंगा।”
उन्होंने कहा कि यह बदले कार्रवाई और दुश्मनी की राजनीति है।
ईडी छह घंटे से ज्यादा समय से संदीप राउत से पूछताछ कर रही है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.