scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशखट्टर का बयान, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में से अधिकतर वापस लिए जाएंगे

खट्टर का बयान, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में से अधिकतर वापस लिए जाएंगे

आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मुकदमों से जुड़े सवाल के जवाब में खट्टर ने विधानसभा में कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आंदोलन के दौरान 276 मुकदमे दर्ज किए गए.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राज्य में 276 मुकदमे दर्ज किए गए और गंभीर अपराधों को छोड़कर अधिकतर को वापस लिए जाने की प्रक्रिया जारी है.

आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मुकदमों से जुड़े सवाल के जवाब में खट्टर ने विधानसभा में कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आंदोलन के दौरान 276 मुकदमे दर्ज किए गए.

उन्होंने कहा कि इनमें से चार मुकदमे गंभीर अपराध के तहत दर्ज हैं. बाकी बचे 272 मुकदमों में से 178 में आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है जबकि 57 मामलों में प्रगति नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को छोड़कर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेगी.

बता दें कि पिछले एक साल से किसान तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद पीएम मोदी ने इन्हें हाल ही में इन्हे वापस ले लिया. आंदोलन के दौरान तमाम हिंसा की खबरें आई थीं और तमाम लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गए थे.


यह भी पढ़ेंः भारत में कृषि क्षेत्र को सुधार की जरूरत, किसान आंदोलन की जीत से आगे बढ़कर नया घोषणापत्र बनाने का समय


 

share & View comments