ईटानगर, 23 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को राज्य के विद्या भारती स्कूलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये संस्थान छात्रों को देशभक्त, अनुशासित और सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए नागरिक के रूप में तैयार करने में सहायक रहे हैं।
खांडू ने विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन सचिव गोविंद महंत और संगठन की अरुणाचल प्रदेश इकाई के सदस्यों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की।
खांडू ने पोस्ट में कहा, ‘विद्या भारती स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे देशभक्त, अनुशासित और सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए नागरिक बनते हैं, जो भारतीय लोकाचार और चरित्र निर्माण शिक्षा के मूल्यों पर आधारित होते हैं।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
