scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशखांडू ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए हिंदी के व्यापक उपयोग का आह्वान किया

खांडू ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए हिंदी के व्यापक उपयोग का आह्वान किया

Text Size:

ईटानगर, 14 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और भारत जैसे भाषाई रूप से विविध देश में एकता के सूत्र में बांधने में हिंदी की भूमिका को रेखांकित किया।

भारत में हिंदी को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

खांडू ने ‘एक्स’ पर कहा, “अरुणाचल प्रदेश अपनी रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विरासत और विभिन्न जनजातीय भाषाओं के लिए जाना जाता है। ऐसे में हिंदी हमारे लिए एक ऐसा माध्यम बन गई है, जो अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों को एक साथ जोड़कर संवाद को सहज बनाती है।”

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपने रोजमर्या के जीवन में हिंदी को अधिक सक्रियता से अपनाने का आग्रह करते हुए कहा, “इस हिंदी दिवस पर आइए, हम सब मिलकर यह प्रण करें कि हम हिंदी को अपनी दैनिक भाषा बनाकर, देश की एकता और अखंडता को मजबूत करेंगे। आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

खांडू ने कहा कि जहां हिंदी राज्य और देश भर के लोगों को एकजुट करती है, वहीं स्थानीय जनजातीय भाषाओं व परंपराओं के पोषण को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी विविधता ही हमारी ताकत है। अरुणाचल की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए हिंदी के साथ-साथ हमारी मातृभाषाओं का संरक्षण और संवर्धन भी आवश्यक है।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments