scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशएसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल गिरोह का प्रमुख सदस्य गिरफ्तार: ओडिशा पुलिस

एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल गिरोह का प्रमुख सदस्य गिरफ्तार: ओडिशा पुलिस

Text Size:

भुवनेश्वर, चार अक्टूबर (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को कहा कि उप-निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा को प्रभावित करने के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था, और उसने इसके एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

अपराध शाखा ने एक बयान में बताया कि आरोपी की पहचान कटक जिले के विश्वरंजन बेहरा (29) के रूप में हुई है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस घोटाले की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग तेज कर दी है।

राज्य सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका के बाद इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी। शाखा ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक संगठित आपराधिक गिरोह आर्थिक लाभ के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करके पूरी परीक्षा प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश कर रहा है।’’

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने पुलिस में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए 30 सितंबर को प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित कर दी थी, जब ब्रह्मपुर पुलिस ने ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा से 114 अभ्यर्थियों सहित कुल 117 लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments