वायनाड (केरल), 15 मई (भाषा) वायनाड जिले के एक रिसॉर्ट में बृहस्पतिवार को सुबह एक तंबू के गिर जाने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान पड़ोसी मलप्पुरम जिले की निवासी निश्मा (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मेप्पाडी पंचायत के वन्य क्षेत्र के पास स्थित एक रिसॉर्ट में घटी।
बताया जा रहा है कि लकड़ी के खंभों और घास-फूस से बने इस तंबू के गिरने से युवती की मौत हो गई जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि उनकी हालत गंभीर नहीं है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रिसॉर्ट में सुरक्षा मानकों में कोई चूक तो नहीं हुई थी।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.