scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशकेरल सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में ईडी अधिकारी पर मामला दर्ज किया

केरल सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में ईडी अधिकारी पर मामला दर्ज किया

Text Size:

कोच्चि, 17 मई (भाषा) केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है।

ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की कोच्चि इकाई से संबद्ध अधिकारी को एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने कारोबारी को ईडी के मामले में आरोपी नहीं बनाने के लिए उससे दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) द्वारा अदालत के समक्ष प्रस्तुत हिरासत रिपोर्ट के अनुसार, ईडी अधिकारी इस मामले में मुख्य आरोपी है।

वीएसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि कोच्चि स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

एर्णाकुलम के वीएसीबी अधीक्षक एस. शशिधरन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मामले में विस्तृत जांच चल रही है और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर ईडी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ईडी अधिकारी को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ईडी अधिकारी के नाम का उल्लेख किया है। इसलिए, उन्हें प्राथमिकी में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जांच की जानी है और इस पहलू से और चीजों की पुष्टि की जानी है।”

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या ईडी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, तो वीएसीबी अधिकारी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

अधिकारी ने कहा कि यदि शिकायत में किसी के खिलाफ स्पष्ट टिप्पणी होगी तो उस व्यक्ति को मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अभी अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती क्योंकि जांच चल रही है।

भाषा प्रशांत अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments