तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त (भाषा) निजी वैन से आ रहे 32 स्कूली बच्चों की जान सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गई जब मलामुकल क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित हो कर गड्ढे में जा गिरा। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा एक गैर वित्तपोषित स्कूल के सामने हुआ। चालक बच्चों को छोड़ने के लिए वैन मोड़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।
सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बताया कि सभी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने अस्पताल जाकर बच्चों से मुलाकात भी की।
मंत्री ने कहा, ‘‘स्कूल पहाड़ी इलाके में स्थित है। निजी वैन से आए 32 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं।’’
उन्होंने इसे गंभीर हादसा बताया ,साथ ही कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
मंत्री ने कहा कि बच्चे सौभाग्य से बच गए, वरना अगर वैन पलट जाती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे।
भाषा मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.