scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशकेरल: 24 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर झारखंड की तीन महिलाएं गिरफ्तार

केरल: 24 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर झारखंड की तीन महिलाएं गिरफ्तार

Text Size:

कोल्लम (केरल), 26 अगस्त (भाषा) कोल्लम रेलवे स्टेशन पर झारखंड की तीन महिलाओं के पास से 24 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि 19 से 23 वर्ष की आयु की इन महिलाओं को मैसूरु-कोचुवेली ट्रेन से उतरने पर कोल्लम में पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को देखकर महिलाएं घबरा गईं।

संदेह होने पर अधिकारियों ने उनके सामान की तलाशी ली, जिसमें प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई।

कोल्लम रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “महिलाएं इरोड से ट्रेन में चढ़ी थीं और उनके पास कोचुवेली तक की यात्रा के टिकट थे।”

अधिकारी ने यह भी बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments