scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशकेरल : सबरीमला मंदिर में लगी मामूली आग, तुरंत बुझाया गया

केरल : सबरीमला मंदिर में लगी मामूली आग, तुरंत बुझाया गया

Text Size:

पत्तनमथिट्ठा (केरल), सात दिसंबर (भाषा) केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर परिसर में रविवार को मामूली आग लग गई, लेकिन अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने तुरंत इस पर काबू पा लिया। आग की वजह से तीर्थ यात्रियों में हालांकि कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।

अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 8.20 बजे सन्निधानम (मंदिर परिसर) में आझी (पवित्र अग्निकुंड) के पास एक बरगद के पेड़ पर लगी देखी गई।

उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पेड़ पर लगी एलईडी सजावटी लाइट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

अधिकारियों ने बताया कि सन्निधानम में अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की और आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर, पथिनेत्तमपदी (18 पवित्र सीढ़ियां) में प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने की घोषणा के तुरंत बाद सामान्य तीर्थयात्रा फिर से शुरू हो गई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है तथा मंदिर की सभी गतिविधियां बिना किसी व्यवधान के जारी हैं।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments