scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल : एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी खबर देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

केरल : एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी खबर देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 30 अक्टूबर (भाषा) करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जा रही एयर अरेबिया की उड़ान में बम रखे होने की फर्जी धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान पड़ोसी पलक्कड़ जिले के मोहम्मद इजास (26) के रूप में हुई है।

करीपुर पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को हवाईअड्डा निदेशक को इजास से एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि कोझीकोड से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया के विमान में बम रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डा के प्राधिकारियों की शिकायत के आधार पर धमकी के स्रोत की पहचान के लिए तत्काल जांच शुरू की और अंततः साइबर पुलिस की सहायता से इजास को पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उसे तुरंत हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया। दरअसल, वह दुबई जाने वाली उसी उड़ान में सवार होने वाला था। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और कहा कि उसका एकमात्र इरादा उड़ान को रद्द कराना था।’’

उन्होंने बताया कि इजास को कुछ वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है और वह दुबई नहीं जाना चाहता था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी ने दावा किया कि उसे अपने दोस्तों के दबाव में विमान का टिकट बुक करना पड़ा। वह यात्रा रद्द करना चाहता था और इसीलिए उसने बम की झूठी धमकी भेजी…।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नागरिक उड्डयन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और केरल पुलिस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments