पणजी, 11 अगस्त (भाषा) केरल के एक व्यक्ति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिये दक्षिण गोवा के एक निवासी से 1.05 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गोकुल प्रकाश एमके के रूप में हुई है, जिसने खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर क्यूपेम में रहने वाले पीड़ित को धमकाया और दावा किया कि वह (पीड़ित) धन शोधन के एक मामले में संदिग्ध है।
पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) राहुल गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘पीड़ित को एक फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाया गया और कई किस्तों में 1.05 करोड़ रुपये स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया गया।’’
बयान के अनुसार, ‘‘प्रकाश को ठगी की कुल रकम में से 24 लाख रुपये कथित रूप से उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते में प्राप्त हुए। यह खाता 10 राज्यों में दर्ज 13 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है, जिनके तहत कुल 9.02 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का आरोप है।’’
गुप्ता ने बताया कि घटना के सिलसिले में नौ जुलाई को साइबर अपराध पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस उपनिरीक्षक मनीष डबले के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने केरल के कन्नूर में संदिग्ध का पता लगाया और उसे सात अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है और पुलिस निरीक्षक दीपक पेडनेकर की देखरेख में मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा सुमित पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.