scorecardresearch
Thursday, 6 March, 2025
होमदेशकेरल: बाघ के पुराने वीडियो को नई घटना बताकर प्रसारित करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

केरल: बाघ के पुराने वीडियो को नई घटना बताकर प्रसारित करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), छह मार्च (भाषा) केरल में बाघ का पुराना वीडियो प्रसारित कर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, व्यक्ति ने इस झूठे दावे के साथ वीडियो प्रसारित की थी कि यह वही बाघ है जिसे हाल ही में उत्तरी केरल में एक गांव में देखा गया था।

मणिकनमपराम्बिल, करुवरकुंडु निवासी आरोपी जेरिन अब्राहम (36) को वन विभाग की शिकायत के बाद करुवरकुंडु पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि जेरिन ने सोशल मीडिया मंच ‘व्हाट्सएप’ में ‘स्टेटस’ पर वीडियो साझा करते हुए यह दावा किया था कि उसने करुवरकुंडु में चाय के एक बागान के पास एक बाघ को देखा है। यह क्षेत्र अक्सर वन्यजीव संबंधी घटनाओं के लिए जाना जाता है।

हालांकि, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान उसने पुरानी वीडियों के संपादित करने की बात स्वीकार की।

समाचार चैनल पर प्रसारित वीडियो से लोगों में दहशत फैल गई, जिसके बाद अधिकारियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

प्रारंभ में जेरिन ने दावा किया था कि पिछले शनिवार रात करीब 11 बजे जब वह अपने एक मित्र के साथ जीप में सवार होकर चाय बागान के पास रबर बागान से गुजर रहा था, तो उन्हें ये बाघ दिखाई दिया।

उसने बताया कि बाघ को शांत पाए जाने पर उन्होंने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया।

टीवी पर आई खबरों के अनुसार, उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने बाघ की दूर से जूम करके वीडियो बनाई।

हालांकि, वन विभाग की जांच में उनका दावा झूठा साबित हुआ।

अधिकारियों ने पाया कि संपादित वीडियो को असल में तीन वर्ष पहले ‘यूट्यूब’ पर ‘अपलोड’ किया गया था।

जेरिन के दावे की पुष्टि के लिए की गई जांच में वहां बाघ के पदचिन्ह या सीसीटीवी साक्ष्य नहीं मिले।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी गिरफ्तारी जनता में दहशत फैलाने और क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं में लगे अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में की गई है।’’

पुलिस ने बताया कि उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments