scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशकेरल : एलडीएफ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ मनाई

केरल : एलडीएफ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ मनाई

Text Size:

कोच्चि, 20 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और उनकी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने मंगलवार को अपने दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाई।

इस आयोजन के साथ ही विजयन ने मुख्यमंत्री के पद पर नौ वर्ष पूरे कर लिए और वह राज्य में लगातार दो कार्यकाल तक सरकार का नेतृत्व करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।

केक काटने का समारोह हवाई अड्डे के लाउंज में आयोजित किया गया।

इस मौके पर रोशी ऑगस्टीन, के बी गणेश कुमार, के कृष्णनकुट्टी, के राजन और कदन्नापल्ली रामचंद्रन सहित एलडीएफ के गठबंधन दलों के मंत्री उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री एवं एर्नाकुलम से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी राजीव भी इसमें शामिल हुए।

वन मंत्री ए के ससीन्द्रन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हैं और वह समारोह में शामिल नहीं हुए।

इस बीच, विपक्षी कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने इस दिन को ‘काला दिवस’ ​​के रूप में मनाया तथा विभिन्न मुद्दों पर सरकार की आलोचना की।

माकपा के वरिष्ठ नेता विजयन पहली बार मई 2016 में मुख्यमंत्री बने थे और 2021 में दोबारा चुने गए।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments