scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशकेरल ने सरकारी कर्मियों एवं पेंशनभोगियों के लिए मेडिकल बीमा शुरू किया

केरल ने सरकारी कर्मियों एवं पेंशनभोगियों के लिए मेडिकल बीमा शुरू किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 24 जून (भाषा) केरल में सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों एवं उनके आश्रितों को अब सरकार की नयी योजना ‘मेडिसेप’ के तहत महज 500 रूपये के मासिक प्रीमियम पर समग्र मेडिकल बीमा मिलने वाला है।

पिनराई विजयन सरकार ने एक जुलाई से ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित ‘कैशलेस’ मेडिकल सहायता को लागू करने की मंजूरी दी है।

अवर मुख्य सचिव (वित्त) राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों/ परिवार पेंशनभोगियों एवं उनके परिवारों के पात्र सदस्यों के अलावा सरकारी विश्वविद्यालयों के कर्मी और पेंशनभोगी, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष आदि के सीधे नियुक्त किये गये निजी स्टाफ भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस राज्य कर्मी एवं पेंशन भोगी मेडिकल बीमा योजना (मेडिसेप) के तहत 2022-24 के लिए वार्षिक प्रीमियम 4800 रूपये एवं ‘जीएसटी’ होगा। बीमा का मासिक प्रीमियम 500 रूपये होगा।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments