scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशकेरल: आभूषण निवेश घोटाले की जांच अब अपराध शाखा को सौंपी गई

केरल: आभूषण निवेश घोटाले की जांच अब अपराध शाखा को सौंपी गई

Text Size:

कोच्चि, 25 अगस्त (भाषा) केरल पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने कोच्चि स्थित ‘अथिरा गोल्ड एंड सिल्क्स’ के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है, जिस पर कथित रूप से सोने की योजनाएं चला कर और निवेश प्राप्त कर कई लोगों को धोखा देने के आरोप हैं।

सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), एर्णाकुलम इकाई ने पिछले सप्ताह से इन मामलों को फिर से दर्ज करना शुरू किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि एर्णाकुलम सेंट्रल पुलिस थाने में पहले दर्ज किए गए करीब 15 मामलों को अपराध शाखा ने अपने अधीन ले लिया है, और अन्य मामलों की प्राथमिकी भी जल्द ही ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि केवल एर्णाकुलम सेंट्रल थाने में ही ‘अथिरा गोल्ड एंड सिल्क्स’ के खिलाफ करीब 50 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा एर्णाकुलम ग्रामीण पुलिस सीमाओं के कई थानों में निवेशकों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

अधिकारी ने कहा ‘‘वर्तमान में, हम स्थानीय पुलिस द्वारा स्थानांतरित मामलों में प्राथमिकी को फिर से दर्ज कर रहे हैं। प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद जांच शुरू की जाएगी ।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिकों — आरजे एंटनी, आरजे जोसेफ, आरजे जॉनसन और आरजे जोबी — को पुलिस ने फरवरी में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें केरल उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई।

अथिरा गोल्ड एंड सिल्क्स का एक बहुमंजिला ज्वेलरी शोरूम कोच्चि के ‘केरल हाईकोर्ट जंक्शन’ पर स्थित था, और इसकी शाखाएं एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों के तटीय इलाकों में भी थीं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंपनी ने निवेश पर 12 प्रतिशत तक ब्याज देने का वादा कर लोगों से निवेश कराया था। साथ ही, एक ऐसी योजना चलाई गई जिसमें ग्राहक वर्तमान बाजार मूल्य पर भविष्य में सोने के आभूषण खरीद सकते थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं से प्रभावित होकर कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी जमापूंजी कंपनी में लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 500 से अधिक निवेशक पुलिस से संपर्क कर चुके हैं, और नयी शिकायतें आने की संभावना है।

भाषा मनीषा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments