scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशकेरल: इंफ्लुएंसर दंपति में वैवाहिक कलह, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

केरल: इंफ्लुएंसर दंपति में वैवाहिक कलह, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Text Size:

त्रिशूर, 13 नवंबर (भाषा) केरल समाज में वैवाहिक विवादों को सुलझाने के लिए एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दंपति को अब खुद इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां इंफ्लुएंसर पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का आपराधिक मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर लोकप्रिय चेहरे मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो पेशेवर मुद्दों के कारण पिछले नौ महीनों से अलग रह रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, जीजी मारियो की शिकायत के बाद एक नवंबर को चलाकुडी पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, वह अपने पति से मतभेदों पर बात करने के लिए 25 अक्टूबर को उससे मिली थी, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान मारियो ने जीजी के सिर पर सेट-टॉप बॉक्स से कथित तौर पर वार किया, उनके बाएं हाथ पर काटा और उनके बाल खींचे।

जीजी ने शिकायत में यह भी दावा किया कि मारियो ने उनका लगभग 70,000 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मारियो पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments