पलक्काड, 23 नवंबर (भाषा) केरल के आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि उसे पार्टी के एक नेता से जान से मारने की धमकी मिली है।
यह आरोप वी आर रामकृष्णन ने लगाया है, जो अगली पंचायत के एक वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
रामकृष्णन ने कहा कि वह 40 वर्षों से अधिक समय से माकपा के कार्यकर्ता थे, लेकिन पार्टी के स्थानीय नेताओं के कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
रामकृष्णन ने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन स्वीकार किए जाने के बाद माकपा की स्थानीय समिति के सचिव जमशीर के साथ फोन पर हुई कथित बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की।
ऑडियो में जमशीर होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति रामकृष्णन को अपना नामांकन वापस लेने और चुनाव न लड़ने की चेतावनी देता सुनाई दे रहा है।
जब रामकृष्णन ने इसे जारी रखने के परिणामों पर सवाल उठाया, तो जमशीर ने कथित तौर पर जवाब दिया कि वे उसे मारने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जब रामकृष्णन ने दोबारा पूछा तो कथित तौर पर व्यक्ति ने धमकी दोहराई।
रामकृष्णन ने आरोप लगाया, ‘‘ जिस दिन से मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, माकपा नेता मुझ पर नामांकन न दाखिल करने का दबाव बना रहे हैं। ईमानदार काम को रोकने के लिए यहां मार्क्सवादी गुंडागर्दी चल रही है।’’
माकपा के पलक्काड जिला सचिव ई एन सुरेश बाबू ने कहा कि किसी भी पार्टी नेता को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में नौ और 11 दिसंबर को होंगे।
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
