scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशकेरल के राज्यपाल ने कालीकट विवि और संस्कृत विवि के कुलपतियों को पद छोड़ने का दिया नोटिस

केरल के राज्यपाल ने कालीकट विवि और संस्कृत विवि के कुलपतियों को पद छोड़ने का दिया नोटिस

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, सात मार्च (भाषा) केरल के राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने कालीकट विश्वविद्यालय और शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों को पद छोड़ने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि दोनों कुलपतियों को पद छोड़ने के लिए कहा गया है क्योंकि उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कर की गई है।

उन्होंने बताया कि कुलपतियों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर उनकी नियुक्तियों को अमान्य माना जा रहा है।

सूत्र ने कहा लेकिन राज्यपाल के आदेश को केरल उच्च न्यायालय के निर्देश के मद्देनजर और 10 दिन तक क्रियान्वित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि केरल उच्च न्यायालय ने इस साल जनवरी में कुलाधिपति को कुलपतियों के मामले की सुनवाई के लिए छह सप्ताह का समय दिया और कोई निर्णय लेने पर उसे 10 दिन तक लागू नहीं करने का निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय का आदेश कई कुलपतियों की याचिका पर आया है जिन्होंने राज्यपाल की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी थी। राज्यपाल ने कुलपतियों से पूछा था कि यूजीसी के नियमों का कथित उल्लंघन कर की गई उनकी नियुक्ति क्यों न रद्द कर दी जाए।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments