तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
खान ने एक संदेश में कहा कि यह त्योहार ‘‘धरती पर शांति’’ का संदेश देता है। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस का उत्सव उदारता और भाईचारे के माध्यम से एकता और सामाजिक सद्भाव को समृद्ध करे।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘प्रभु ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले क्रिसमस के इस त्योहार की राज्य के लोगों और दुनिया भर में रहने वाले केरल के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’
विजयन ने सभी केरलवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो आशा की रोशनी फैलाता है। विजयन ने एक संदेश में कहा, ‘पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला क्रिसमस एक ऐसा अवसर है जिसे केरलवासी प्यार, सद्भाव और भाईचारे के मूल्यों को बढ़ाने के लिए मनाते हैं।’
अपने संदेश में शमसीर ने राज्य के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपसी प्रेम और करुणा का ये सुंदर उत्सव दिल छू लेने वाला अनुभव बनाता है। शमसीर ने कहा, ‘‘केक की मिठास रंग, आकार या उसके स्वाद में नहीं है, बल्कि इसे बांटने की खुशी में है।’’
भाषा अभिषेक अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
