तिरुवनंतपुरम, 17 सितंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बुधवार को बधाई दी।
अर्लेकर ने मंगलवार रात ‘फेसबुक’ पर पोस्ट के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मोदी को बधाइयां दीं।
राजभवन की पोस्ट में कहा गया, “राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन (17 सितंबर) पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा कामना की कि वह और कई वर्षों तक देश सेवा में समर्पित रहें।”
विजयन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकारों ने दो अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, स्वच्छता अभियानों, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम जैसे अनेक जनसंपर्क, कल्याण, विकास और जागरुकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है।
भाषा खारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.