scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशकेरल: आवारा कुत्ते के हमले के बाद टीकाकरण के बावजूद रेबीज से एक बच्ची की मौत

केरल: आवारा कुत्ते के हमले के बाद टीकाकरण के बावजूद रेबीज से एक बच्ची की मौत

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 29 अप्रैल (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले में एक महीने पहले आवारा कुत्ते द्वारा काटे जाने से छह साल की बच्ची की मंगलवार को रेबीज से मौत हो गई जबकि उसने रेबीज का टीका लगवाया था। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पेरुवल्लूर की मूल निवासी जिया फारिस पर 29 मार्च को एक आवारा कुत्ते ने उस दौरान हमला कर दिया था जब वह अपने घर के पास की एक दुकान से मिठाई खरीदने गई थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची के सिर, चेहरे और पैर‍ों पर गंभीर चोट पहुंची और वह कई दिनों से पड़ोसी कोझिकोड जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रही थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बच्ची की मंगलवार तड़के मौत हो गई।

बच्ची के पिता फारिस ने बताया कि कुत्ते द्वारा काटे जाने के तुरंत बाद जिया को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेबीज का टीका और संबंधित दवाएं दी गईं।

उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे बुखार हो गया और बाद में जांच करने पर रेबीज की पुष्टि हुई।

पिता ने बताया कि बच्ची को दोबारा भर्ती कराया गया था और वह पिछले कुछ दिनों से गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में थी।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के सिर पर लगी गहरी चोट के कारण संक्रमण उसके मस्तिष्क तक पहुंच गया होगा, जिससे टीका कम प्रभावी हो गया होगा।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments