scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशकेरल सांस्कृतिक कार्यक्रम विवाद: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग की

केरल सांस्कृतिक कार्यक्रम विवाद: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग की

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 10 जनवरी (भाषा) राज्य स्कूल युवा महोत्सव के उद्घाटन के दौरान हाल ही में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विवाद अब राजनीतिक विवाद में बदल गया है और विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से माफी की मांग की है।

यहां पांच दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया था जब लोगों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि उसमें मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित किया गया है।

इस मामले पर माकपा ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी और उसकी सरकार किसी धर्म विशेष या आस्था के खिलाफ कभी कोई रुख नहीं लेगी। इस पर कांग्रेस ने कहा कि राज्य द्वारा आयोजित युवा महोत्सव के हिस्से के रूप में हुए कार्यक्रम के प्रति वामपंथी सरकार और मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी है।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इस घटना पर संज्ञान लिए जाने का वादा किया और कहा कि कार्यक्रम करने वाले कला समूह को आगामी त्योहारों में मौका नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “उन लोगों (कला समूह) को और मौका नहीं देने के लिए कदम उठाए जाएंगे जिन्होंने वह कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। यह भी पता लगाया जाएगा कि इस तरह का चित्रण कैसे हुआ।”

राज्य के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने पहले ही कहा था कि हमारे देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि संघ परिवार के साथ उस कार्यक्रम के प्रभारी व्यक्ति के कथित जुड़ाव की जांच की जानी चाहिए।

हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि समारोह में शिक्षा मंत्री मौजूद थे और पर्यटन मंत्री ने हर चीज की अगुवाई की थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगनी चाहिए और इस मुद्दे पर कांग्रेस का यही रुख है।

हालांकि सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले पेरम्बरा स्थित प्रसिद्ध प्रदर्शन समूह ‘मथा’ ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि मुस्लिम संगठन के साथ चरमपंथी के रूप में एक व्यक्ति का कथित चित्रण “जानबूझकर” नहीं था और उनका किसी विशेष राजनीतिक दल या विचारधारा से कोई संबंध नहीं है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments