तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (भाषा) केरल के सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ में प्रमुख भागीदार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) राज्य की तीन राज्यसभा सीटों में से एक-एक पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय मंगलवार को मोर्चे की बैठक में लिया गया और इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे।
बाद में भाकपा ने कन्नूर जिले के पार्टी सचिव और अखिल भारतीय युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पी संतोष कुमार को एक सीट पर उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
वहीं, माकपा द्वारा इस सप्ताह के अंत तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किए जाने की संभावना है।
राज्य में अगले महीने खाली होने जा रहीं तीन में से दो सीट पर एलडीएफ जीत दर्ज कर सकती है।
एलडीएफ संयोजक ए विजयराघवन ने संवाददाताओं से कहा कि सभी गठबंधन सहयोगियों की आम सहमति के बाद माकपा और भाकपा ने सीट बंटवारा किया है। उन्होंने कहा कि मोर्चे में शामिल सभी दलों ने इस मामले में अपने विचार रखे।
भाषा
शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.