तिरुवनंतपुरम, 18 मई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की केरल इकाई के सचिव बिनॉय विश्वम ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वह कांग्रेस पार्टी में ‘स्लीपिंग सेल’ का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
विश्वम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राहुल गांधी की यह चिंता कि कांग्रेस के भीतर भाजपा के ‘स्लीपिंग सेल’ मौजूद हैं, कोई साधारण बात नहीं है और ऐसा लगता है कि शशि थरूर उसी सेल में अपनी जगह तलाश रहे हैं। भाजपा ऐसे लोगों का कैसे इस्तेमाल कर सकती है, यह वह भली-भांति जानती है। उनके लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए होती है।’
बिनॉय विश्वम ने यह टिप्पणी उस समय की है जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार का निमंत्रण स्वीकार कर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की सहमति दी। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष रखेगा।
भाषा
योगेश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.