scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशकेरल की अदालत ने 2017 के वालयार यौन हमले मामले में और जांच का सीबीआई को आदेश दिया

केरल की अदालत ने 2017 के वालयार यौन हमले मामले में और जांच का सीबीआई को आदेश दिया

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 10 अगस्त (भाषा) केरल की एक अदालत ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पलक्कड़ जिले के वालयार इलाके में 2017 में कथित यौन हमले और इसके बाद दो लड़कियों की हत्या के मामले में और जांच करने का आदेश दिया।

वर्ष 2017 में ये दोनों बहनें करीब दो महीने के अंतराल पर अपनी झोपड़ी में रहस्यमय स्थिति में मृत पायी गयी थीं। उनपर कथित रूप से यौन हमला किया गया था। सत्र अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 24 अगस्त तय की।

दोनों लड़कियों की मां से संवाददाताओं से कहा कि वह अदालत के आदेश से खुश हैं क्योंकि सीबीआई का आरोपपत्र गलत था।

उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सीबीआई अधिकारियों की नयी टीम इस मामले की जांच करे और साबित करे कि उनकी बेटियों की हत्या कर दी गयी और यह नहीं कि उन्होंने खुदकुशी की थी जैसा कि एजेंसी एवं पुलिस ने पहले दावा किया था।

तेरह वर्षीय बड़ी बहन 13 जनवरी, 2017 को और नौ वर्षीय छोटी बहन चार मार्च, 2017 को अपनी झोपड़ी में फंदे से लटकती पायी गयी थीं।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments