scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशकेरल: दो युवकों को यातना देने के आरोप में दंपति गिरफ्तार, काला जादू करने का आरोप

केरल: दो युवकों को यातना देने के आरोप में दंपति गिरफ्तार, काला जादू करने का आरोप

Text Size:

पथनमथिट्टा (केरल), 14 सितंबर (भाषा) केरल के पथनमथिट्टा में दो युवकों को बेरहमी से यातनाएं देने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दंपति पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों के शरीर में स्टेपलर ठोंके और मिर्च छिड़ककर यातनाएं दी।

आरोपियों की पहचान कोइपुरम के पास स्थित चरालाकुन्नू के निवासी जयेश और उसकी पत्नी रेश्मी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दंपति ने एक सितंबर को अलप्पुझा जिले के नीलमपेरूर के 19-वर्षीय युवक और पांच सितंबर को पथनमथिट्टा जिले के रान्नी निवासी एक अन्य युवक को यातनाएं दी।

प्राथमिकी के मुताबिक, जयेश एक सितंबर को मारामोन से मोटरसाइकिल पर 19-वर्षीय युवक को जबरदस्ती बैठाकर अपने घर ले गया। पीड़ित पहले से दंपति को जानता था और सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क में रहता था।

प्राथमिकी के अनुसार, घर पहुंचने पर युवक को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई और रेश्मी के साथ अश्लील कृत्य करने के लिए मजबूर किया गया, जबकि जयेश ने उसकी वीडियो रिकॉर्ड की।

प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़ित को बांधा गया, चाकू से धमकाया गया, लोहे की छड़ और साइकिल की चेन से पीटा गया और प्लायर से हमला किया गया।

दंपति ने युवक के दो मोबाइल फोन जब्त कर लिये, उसके गुप्तांग पर मिर्च स्प्रे किया, बटुए से 19 हजार रुपये निकाल लिये और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।

जयेश के साथ एक निजी कंपनी में काम करने वाले दूसरे युवक को दंपति ने ओणम के दिन अपने घर बुलाया और उस पर भी लोहे की छड़ से कथित हमला किया गया। उसके गुप्तांग सहित शरीर पर 23 जगह स्टेपलर ठोंके गए और फिर मोबाइल फोन व पैसे लूटकर सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया।

एक पीड़ित के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली।

अरनमुला थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआत में उसने झूठा बयान दिया कि उस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था, लेकिन जब उसे विश्वास में लिया गया, तो उसने बताया कि इस यातना के पीछे जयेश और रेश्मी का हाथ था।’

अरनमुला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(बी), 351(3), 126(2), 115(2), 118(1), 118(2), 109(1), 309(4), और 3(5) के तहत पहले एक मामला दर्ज किया गया था। इनमें से एक मामला अब कोइपुरम पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है और अब दोनों मामलों की एक साथ जांच की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दंपति को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि क्या उन्होंने और भी लोगों को निशाना बनाया था।

एक अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित ने दावा किया है कि हमले का संबंध ‘‘काला जादू’’ से था, लेकिन इसकी पुष्टि होना बाकी है।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments