scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री तीन सितंबर को सप्ताह भर चलने वाले ओणम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

केरल के मुख्यमंत्री तीन सितंबर को सप्ताह भर चलने वाले ओणम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन तीन सितंबर को यहां निशागांधी मुक्त सभागार में राज्य स्तरीय ओणम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार का आधिकारिक ओणम महोत्सव शुरू हो जाएगा और नौ सितंबर तक जारी रहेगा।

उन्होंने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव में नृत्य, संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

मलयालम अभिनेता-निर्देशक बेसिल जोसेफ और तमिल अभिनेता रवि मोहन (जयम रवि) उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

मुख्यमंत्री विजयन के अलावा मंत्री शिवनकुट्टी, पी ए मोहम्मद रियास और जी आर अनिल के साथ विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, मेयर आर्य राजेंद्रन, विधायक, सांसद और अन्य अधिकारी भी समारोह में भाग लेंगे।

शिवनकुट्टी ने कहा कि उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद निशागांधी में एक संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments