तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त (भाषा) केरल में विपक्षी कांग्रेस ने सतर्कता अदालत द्वारा मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर की गई कथित आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है।
सतर्कता अदालत ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम आर अजित कुमार को राज्य भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी द्वारा दी गई क्लीन चिट को खारिज कर दिया है।
विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने शनिवार को दावा किया कि सतर्कता अदालत के फैसले में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने ‘असंवैधानिक’ तरीके से काम किया है।
सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विजयन को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
विपक्ष के नेता ने कहा कि अदालत की टिप्पणी के अनुसार, अधिकारियों ने खुलासा किया कि जांच रिपोर्ट को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाणित किया गया था।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की आलोचनात्मक टिप्पणियों से यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री विजयन का हस्तक्षेप ‘अवैध’ था।
उन्होंने याद दिलाया कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के मंत्री के.एम. मणि ने कथित बार रिश्वत घोटाले में अदालत की अप्रत्यक्ष टिप्पणी के कारण इस्तीफा दे दिया था।
सतीशन ने सवाल किया, ‘‘ क्या उस समय मणि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले पिनरायी विजयन को अदालत की इस सीधी टिप्पणी के बारे में कुछ नहीं कहना है?’’
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.