scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया।

विजयन ने यहां प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’

विजयन ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया व विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की। इनमें वायनाड भूस्खलन से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ₹2,220 करोड़ से अधिक की तत्काल राशि जारी करने और राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने की मांग शामिल थी।

मुख्यमंत्री ने वायनाड राहत कार्यों के लिए धनराशि के अलावा राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी और राज्य की उधारी सीमा बढ़ाने की मांग भी की।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान, केरल के मुख्यमंत्री ने वायनाड भूस्खलन से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ₹2,221.03 करोड़ की एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष) राशि जारी करने का आग्रह किया।

विजयन ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की एक तस्वीर भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा की।

विजयन ने बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments