तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को कहा कि नासा से लौटे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने इतिहास रच दिया तथा अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रेरणादायक विरासत छोड़ी है.
उन्होंने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य तथा भविष्य में उनके और अधिक उपलब्धियां अर्जित करने की भी कामना की.
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘‘अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने के उल्लेखनीय प्रवास के बाद घर लौटकर इतिहास रच दिया है. तकनीकी चुनौतियों से प्रभावित उनके विस्तारित मिशन ने अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रेरणादायक विरासत छोड़ी है. उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा भविष्य में उनके कई और उपलब्धियां अर्जित करने की कामना करता हूं.’’
Astronauts @Astro_Suni and Butch Wilmore of @NASA make history by returning home after a remarkable 9-month stay at the International Space Station. Their extended mission, shaped by technical challenges, has left an inspiring legacy in space exploration. Wishing them good health… pic.twitter.com/y3MefmEnbT
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 19, 2025
नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद बुधवार को तड़के पृथ्वी पर लौट आए.
अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स’ यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद फ्लोरिडा पैनहैंडल के तेलाहासे जलक्षेत्र में उतारा गया. एक घंटे के भीतर ही अंतरिक्ष यात्री अपने यान से बाहर आ गए. उन्होंने कैमरों की ओर देखकर हाथ हिलाए और मुस्कुराए. उन्हें मेडिकल जांच के लिए स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
दोनों अंतरिक्ष यात्री नौ महीने पहले बोइंग की एक परीक्षण उड़ान के ज़रिए अंतरिक्ष केंद्र में पहुंचे थे. दोनों पांच जून 2024 को बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू यान में सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे और उनके एक हफ्ते बाद ही लौटने की उम्मीद थी. अंतरिक्ष स्टेशन के रास्ते में इतनी सारी समस्याएं आईं कि नासा को अंततः स्टारलाइनर को खाली वापस धरती पर लाना पड़ा और अंतरिक्ष यात्रियों की घर वापसी में देरी हुई.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.