scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशकेरल: कोट्टायम में कार के अंदर मृत मिले अभिनेता विनोद थॉमस

केरल: कोट्टायम में कार के अंदर मृत मिले अभिनेता विनोद थॉमस

Text Size:

कोट्टायम, 18 नवंबर (भाषा) अभिनेता विनोद थॉमस कोट्टायम में पम्पाडी के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार के अंदर मृत मिले। वह 45 वर्ष के थे।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि होटल प्रबंधन ने सूचना दी कि एक व्यक्ति काफी देर से उनके परिसर में खड़ी एक कार के अंदर मौजूद है।

उन्होंने कहा, ”हमने विनोद को कार के अंदर पाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।”

पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने विनोद की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

थॉमस को ‘अय्यप्पनम कोश्युम’, ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘जून’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments