पथनमथिट्टा (केरल), तीन नवंबर (भाषा) सबरीमला तीर्थयात्रा सीजन से पहले निलक्कल में एक उन्नत विशेषज्ञता वाले अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह घोषणा की।
सबरीमला तीर्थयात्रा सीजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण निवासियों और सबरीमला आने वाले तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए किया जाएगा।
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस अस्पताल का निर्माण त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा नीलक्कल में आवंटित भूमि पर किया जा रहा है और इसकी अनुमानित लागत 6.12 करोड़ रुपये है।
बयान में कहा गया है कि अस्पताल की आधारशिला मंगलवार को रखी जाएगी।
उद्घाटन समारोह निलक्कल मंदिर के निकट आयोजित किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि दो महीने का वार्षिक तीर्थयात्रा सत्र 17 नवंबर से शुरू होगा और इस दौरान देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्रियों के सबरीमला आने की उम्मीद है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
