scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशकेजरीवाल दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा के लिए हर शुक्रवार को उपराज्यपाल से मिलेंगे

केजरीवाल दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा के लिए हर शुक्रवार को उपराज्यपाल से मिलेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बेहतर तालमेल तथा राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े मुद्दों के प्रभावी समाधान के लिए वह हर शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलेंगे।

उन्होंने शुक्रवार शाम को यहां उपराज्यपाल से भेंट करने के बाद यह बयान दिया।

दोनों के बीच यह बैठक नवनियुक्त उपराज्यपाल पर आप विधायकों द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यक्षेत्रों में दखल देने के आरोप लगाये जाने बीच हुई है।

आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि सक्सेना ‘केजरीवाल सरकार के अधिकारियों को अपने निर्देशों पर काम करने के लिए बाध्य कर दिल्ली की संवैधानिक गरिमा पर प्रहार’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सक्सेना ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक बुलायी थी।

केजरीवाल ने कहा कि सक्सेना के साथ बैठक के दौरान शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिल्ली जिस किसी भी समस्या से जूझ रही है, उनपर चर्चा और उनका समाधान करने के लिए हम हर शुक्रवार को चार अथवा साढ़े चार बजे बैठक करेंगे। आज हमने पानी, स्वच्छता जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मैं वाकई मानता हूं कि हम आने वाले दिनों में दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे। ’’

जब उनसे नये उपराज्यपाल के साथ उनके तालमेल के बारे में पूछा गया तब आप सुप्रीमो ने जवाब दिया, ‘‘ हमारे बीच अच्छा तालमेल है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।’’

इससे पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राजनिवास जाकर उपराज्यपाल से मिला था।

उपराज्यपाल ने ट्वीट किया था, ‘‘ दिल्ली विधानसभा के सदस्य आज मिलने आये। हमने शहर एवं उनके निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। ’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments