scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशपंजाब के लोगों का अपमान कर रहे हैं केजरीवाल: कांग्रेस

पंजाब के लोगों का अपमान कर रहे हैं केजरीवाल: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने पार्टी द्वारा पंजाब में मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करने के सवाल को मंगलवार को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए रायशुमारी की बात करके राज्य के लोगों के शौर्य, अक्ल और गुण का अपमान कर रहे हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन में हुई रायशुमारी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसने वोट डाला? कहां वोट पड़ा? कौन सा चुनाव आयोग था? किसने उन वोटों की गिनती की? आप अपने घर में कुछ भी लिख लीजिए। उसके मायने क्या हैं? वोट डालेंगे, ये (आप नेता) एक बार फिर पंजाब के लोगों की बुद्धिमत्ता, उनके शौर्य, उनकी बहादुरी, उनकी अक्ल, उनके गुण का अपमान कर रहे हैं।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी नहीं जानते कि वोट केवल 20 फरवरी को डाले जाने हैं और 20 फरवरी को पंजाब के तीन करोड़ से अधिक लोग निर्णय करेंगे कि कौन पंजाब की अगुवाई करेगा।’’

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की हवाला देते हुए कहा, ‘‘सवाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नहीं है। आज सवाल यह है कि क्या भारत सरकार, भारतीय जनता पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस तरह का कृत्य करके पंजाब को दबा सकते हैं या चरणजीत सिंह चन्नी को दबा सकते हैं? उत्तर है नहीं। न तो पंजाब को दबा सकते है, न हीं चरणजीत सिंह चन्नी को दबा सकते हैं।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को घोषणा की कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments