scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशकेजरीवाल ने स्टालिन को दिखाया दिल्ली का सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, कहा- इसमें राजनीति न तलाशें

केजरीवाल ने स्टालिन को दिखाया दिल्ली का सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, कहा- इसमें राजनीति न तलाशें

केजरीवाल ने कहा, 'जो अच्छा काम हम कर रहे हैं, हम उसे दूसरों के साथ साझा करेंगे. और जो काम तमिलनाडु में अच्छा होगा हम उससे सीखेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एक सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. पश्चिम विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय का स्टालिन ने दौरा किया और वहां के छात्रों और शिक्षकों से भी बातचीत की.

केजरीवाल ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा, ‘जो अच्छा काम हम कर रहे हैं, हम उसे दूसरों के साथ साझा करेंगे. और जो काम तमिलनाडु में अच्छा होगा हम उससे सीखेंगे.’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसमें राजनीति नहीं तलाशनी चाहिए. ये सिर्फ देश की प्रगति के लिए है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को मिलकर साथ काम करने की जरूरत है.

स्टालिन ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास और देशभक्ति क्लास में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है. तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल कार्य किए जा रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं.’

बता दें कि द्रमुक प्रमुख दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बृहस्पतिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय मदद मुहैया करने की अनुमति देने की मांग की थी.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को सशस्त्र बलों के कर्मियों में 10% की कटौती कर, ‘घाटे’ को भरने के लिए भर्ती नहीं करना चाहिए


 

share & View comments