scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधजहांगीरपुरी हिंसा को लेकर केजरीवाल ने पूरा आरोप मुसलमानों पर लगा दिया, उनको शर्म आनी चाहिए: ओवैसी

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर केजरीवाल ने पूरा आरोप मुसलमानों पर लगा दिया, उनको शर्म आनी चाहिए: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आज दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने खुद ये कहा है कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया वो बिना इजाजत के निकाला गया. जब जुलूस निकाला जा रहा था तब पुलिस क्या कर रही थी?

Text Size:

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगों पर केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा जब चुनाव आता है तो सबके वोट लेते हैं और जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो अपना असली चेहरा दिखाते हैं.

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरा आरोप मुसलमानों पर लगा दिया. उनको शर्म नहीं आती है इस तरह के बयान देने में कि मुसलमानों ने फेंके. जब चुनाव आते हैं तब आप सबके वोट लेते हैं और जब ऐसे मामले सामने आते हैं तब आप अपना असली चेहरा दिखाते हैं.’

गौरतलब है कि केजरीवाल ने कल रात जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘आज दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने खुद ये कहा है कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया वो बिना इजाजत के निकाला गया. जब जुलूस निकाला जा रहा था तब पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस तमाशा देखने के लिए बैठी थी? और जुलूस में हथियारों की क्या जरूरत थी?’

उन्होंने कहा कि, ‘अगर आप सच में इंसाफ चाहते हैं तो जांच आयोग लगाइए और फिर पता करिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं तो हमेशा से जांच आयोग की मांग कर रहा हूं.’

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा उस वक्त ही होती है जब सरकार चाहती है, जब सरकार नहीं चाहती है तब नहीं होती है. तो यहां पर भी सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा होने दी. सरकार के सामने सब कुछ हो रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आती है.’

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा -जांच के लिए 14 टीमें गठित

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने राकेश अस्थाना ने कहा कि शनिवार को हुई झड़पों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है और इस संबंध में 14 टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा फॉरेंसिक टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये हैं.

पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने लोगों से इन पर ध्यान न देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

अस्थाना ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो झूठी खबरें फैलाने, गलत सूचना देने या माहौल को नुकसान पहुंचाने की मंशा से ट्वीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’


यह भी पढ़ें: क्या है प्रशांत किशोर का ‘4M’ प्लान? कांग्रेस को क्यों पार्टी में एक नड्डा की जरूरत है


 

share & View comments