scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकेजरीवाल की अस्पतालों से अपील, कोविड-19 से स्वस्थ लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें

केजरीवाल की अस्पतालों से अपील, कोविड-19 से स्वस्थ लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें

दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की कमी है.

Text Size:

नई दिल्ली: केजरीवाल की अस्पतालों से अपील, कोविड-19 से स्वस्थ लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें.

ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की कमी है.

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों से अपील की है कि वे अपने स्वस्थ हुए मरीजों को ऐसा करने के लिए उत्साहित करें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कोविड-19 के 15,000 बिस्तर हैं जिनमें से 5,100 पर मरीजों का इलाज हो रहा है.


यह भी पढ़ें: हर रोज कोविड के 450 नए मामले, लेकिन कोविड हॉटस्पॉट ठाणे में नहीं हैं पर्याप्त आईसीयू और ऑक्सीजन बेड


सीएम ने यह भी कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक इसका कोई इलाज नहीं है. हालांकि इस बीमारी में प्लाज़्मा थेरेपी काफी मददगार साबित हो रही है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिस तेजी से दिल्ली में संक्रमण फैला है और लोग बीमार हो रहे हैं उसी तेजी से अधिकतर लोग ठीक भी हो रहे हैं. यही नहीं केजरीवाल ने बताया कि अब प्रतिदिन 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं.


य़ह भी पढ़ें: कोविड मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों को जगी उम्मीद, प्लाज्मा बैंक से दानकर्ता खोजने की दिक्कतें दूर होंगी


यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों के मौत का रेशियो भी कम हुआ है. जून महीने में एक दिन ऐसा आया था जब सवा सौ मौत हुई थी लेकिन अब यह संख्या 50-60 के आसपास है. इसे और कम करने की कोशिश जारी है.

फिलहाल दिल्ली में 25 हजार कोरोना मरीज है इनमं से 15 हजार मरीजों का इलाज घरों में चल रहा है.

share & View comments