scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशकौशांबी जिले की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर फिर जताया आभार

कौशांबी जिले की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर फिर जताया आभार

Text Size:

लखनऊ, 17 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी से हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित की गईं चायल विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री कार्यालय और विधायक दोनों ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने हिंदी में एक पोस्ट में कहा, ‘‘कौशांबी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक पूजा पाल ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।’

योगी आदित्यनाथ से शनिवार को अपनी मुलाकात की एक तस्वीर ‘एक्‍स’ पर पोस्ट करते हुए पूजा पाल ने कहा, “मैं एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं। उनके नेतृत्व में गुंडों और माफियाओं को उनकी सही जगह पहुंचाया जा रहा है, जो एक प्रगतिशील समाज के लिए बहुत जरूरी है।”

रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूजा ने कहा, “कुछ लोग हैं जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं, लिखते रहते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन ये लोग सही बाते लिखें, क्योंकि मैने इनकी ही पार्टी से चुनाव लड़ा, उनके मुखिया को सब पता है…।”

उन्होंने कहा, “मैं (अपने पति की हत्या) राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं इसके लिये मेरे साथ एक षड्यंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया जिसमें मेरे खुद के परिवार के लोग शामिल थे।”

पूजा पाल का विवाह प्रयागराज के शहर पश्चिमी क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल से 2005 में हुआ था और विवाह के नौवें दिन राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या में फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया। इन दोनों की अप्रैल 2023 में प्रयागराज में एक अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने विधायक राजू पाल की हत्या के काफी समय बाद (ब्रजेश वर्मा से) अपने दूसरे विवाह की चर्चा करते हुए पोस्ट में कहा कि अब उनकी (अतीक अहमद की) भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे परिवार के ही भाई ने मेरा मुकदमा (पाल हत्याकांड) लिया। उन्होंने कहा, “मुकदमा लड़ने वाले भाई ने कहा कि आप विवाह कर लीजिए, हम आपके साथ हैं।”

पूजा पाल ने अपने दूसरे पति और रिश्तेदारों की मिली भगत की ओर संकेतों में पोस्ट में कहा, “जब विवाह हो गया तो मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला, क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बातें कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं।”

विधायक पाल ने कहा, “मुझे यह पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं। तब मैंने इसका विरोध किया और इसके बाद मैने जांच की तो बातें सच निकलीं और इसके बाद मैंने अदालत के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी।”

पाल ने कहा, “अब जब मैने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तब सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में कुछ लोग इसमें लगे हैं कि सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए।”

उन्होंने कहा, “मेरी शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख, मेरी तकलीफ, सब कुछ पता है, मैंने सबको बताया हुआ है, इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है।”

पाल ने कहा, “इसके डर से कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है, इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह तरह की चालबाजिया करते हैं।”

पूजा पाल को बृहस्पतिवार को विधानसभा में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सराहना के कुछ घंटों बाद ही समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा से निष्कासित कर दिया था। सपा ने पाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की। पूजा पाल 2022 में कौशांबी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनी गयी थी।

भाषा आनन्द प्रशांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments