scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशघाटी से पलायन कर रहे हैं कश्मीरी पंडित, भाजपा राजनीति कर रही : संजय सिंह

घाटी से पलायन कर रहे हैं कश्मीरी पंडित, भाजपा राजनीति कर रही : संजय सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों के एक बार फिर से पलायन करने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि भाजपा नीत सरकार जमीनी स्तर पर काम करने के बजाय राजनीति कर समय बर्बाद कर रही है।

आप के राज्यसभा सदस्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज, कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से खौफनाक घटनाओं की खबरें आ रही हैं, जिससे समूचे देश में रोष की लहर छा गई है। कश्मीरी पंडित समुदाय बड़ी संख्या में पलायन कर रहा है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘विभाजनकारी और हिंसक ताकतों द्वारा उन्हें अपनी ही धरती पर एलियन (दूसरे ग्रह के वासी) और विदेशी महसूस करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ’’

सिंह ने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडितों को दूसरी बार बड़ी संख्या में पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। 1990 में भाजपा समर्थित सरकार सत्ता में थी और अब फिर से पूर्ण बहुमत वाली (नरेंद्र) मोदी सरकार बेखबर नजर आ रही है। 1990 में भाजपा नेता जगमोहन कश्मीर के राज्यपाल थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों का पहला पलायन देखा था, उस व्यक्ति को मोदी सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घाटी में आतंकवादी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर रहे हैं जबकि भाजपा सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करने में नाकाम रही है। कश्मीरी पंडित अपने छोटे बच्चों, बूढ़े माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राज्य से पलायन कर रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि सिलसिलेवार लक्षित हत्याओं से केंद्रशासित प्रदेश हाल के महीनों में दहल उठा है।

भाषा

सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments