रामबन/जम्मू, 16 मई (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर के काफिले का एक वाहन शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस दुर्घटना में कांग्रेस विधायक मीर को कोई चोट नहीं आई है।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा, ‘‘ आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीराह में एक दुर्घटना घटी, जिसमें जम्मू से श्रीनगर की ओर आ रहे उनके काफिले का एक सुरक्षा वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।’’
उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण सुरक्षा (एस्कॉर्ट) वाहन में बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.