scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशजमात-ए-इस्लामी प्रमुख व पांच अन्य से कश्मीर एसआईए ने पूछताछ की

जमात-ए-इस्लामी प्रमुख व पांच अन्य से कश्मीर एसआईए ने पूछताछ की

Text Size:

श्रीनगर, 17 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कथित ‘गैरकानूनी गतिविधियों’ को लेकर प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के प्रमुख सहित कम से कम छह नेताओं से बृहस्पतिवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के नदीगाम गांव के रहने वाले जेईआई प्रमुख अब्दुल हामिद गनी और उनकी पार्टी के नेताओं को एक मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यह मामला बटमालू थाने में 2019 में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए हाल में गठित एसआईए ने मामले की तफ्तीश का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है।

फिलहाल शहर के पॉश हैदरपोरा इलाके में रहने वाले गनी के अलावा अन्य नेताओं से पूछताछ की गई है, जिनमें पदाधिकारी तारिक अहमद हारून, अब्दुल सलाम डग्गा, मुजफ्फर जान, मोहम्मद यूसुफ शेख (सभी श्रीनगर के निवासी) और कुलगाम जिले के पीर अब्दुल राशिद शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘ विदेशी फंडिंग और विदेशी संचालन से संबंधित विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के संबंध में उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।’

एसआईए ने कहा कि उनसे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ की गई।

अधिकारी ने कहा कि उनसे जेईआई की संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की गई, जिनके आतंकवाद/आतंकवादी फंडिंग के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हैं। माना जाता है कि यह ब्रिटेन, कनाडा और बहरीन सहित अन्य देशों से होती है।

अधिकारी ने कहा कि एसआईए ने मामले में चल रही जांच के तहत कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी तलब किया है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments