scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकश्मीर: नफरती भाषण के लिए नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शाह को लिखा पत्र

कश्मीर: नफरती भाषण के लिए नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शाह को लिखा पत्र

Text Size:

श्रीनगर, छह अक्टूबर (भाषा) मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के विवादास्पद मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी कथित टिप्पणी के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कश्मीर में धार्मिक निकायों के समूह मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने शाह को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह हमारी आस्था की शुचिता का सम्मान करते हुए देश के संविधान के अनुसार यति नरसिंहानंद के नफरती बयानों के लिए उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करे।’’

मौलवियों ने यह भी कहा कि इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई से यह कड़ा संदेश जाएगा कि सभ्य समाज में नफरती भाषण और हिंसा भड़काने के लिए कोई जगह नहीं है।

इसमें कहा गया है, ‘‘यह मुस्लिम समुदाय के लिए एक आश्वासन का काम भी करेगा कि उनकी आस्था का सम्मान किया जाता है और कानून के तहत उनकी रक्षा की जाती है। हमें उम्मीद है कि आप इस संवेदनशील मामले का पूरी गंभीरता से समाधान करेंगे और सभी समुदायों के बीच शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments