scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशकश्मीर के नेताओं ने हुर्रियत के पूर्व प्रमुख भट के निधन पर दुख व्यक्त किया

कश्मीर के नेताओं ने हुर्रियत के पूर्व प्रमुख भट के निधन पर दुख व्यक्त किया

Text Size:

श्रीनगर, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के प्रबल समर्थक थे।

भट का सोपोर स्थित उनके आवास पर बुधवार शाम निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पोस्ट किया, ‘‘मैं कश्मीर के वरिष्ठ राजनीतिक नेता और शिक्षाविद् प्रोफेसर अब्दुल गनी भट साहब के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी राजनीतिक विचारधाराएं बिल्कुल अलग थीं, ‘‘लेकिन मैं उन्हें हमेशा एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति के रूप में याद रखूंगा।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि जब कई लोग हिंसा को ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता मान रहे थे तब उन्होंने बातचीत का रास्ता अपनाने का साहस दिखाया और इसी का नतीजा था कि वे तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी जी और उप-प्रधानमंत्री आडवाणी जी से मिले।

हुर्रियत के वर्तमान अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अभी-अभी यह दुखद समाचार मिला कि मैंने एक स्नेही बुजुर्ग, प्रिय मित्र और सहयोगी प्रोफेसर अब्दुल गनी भट साहब को खो दिया। एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के प्रबल समर्थक थे।

अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रोफेसर अब्दुल गनी भट साहब के निधन की हृदय विदारक खबर मिली। इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिउन। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि भट राजनीति के अलावा एक साहित्यिक हस्ती भी थे।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम. वाई. तारिगामी ने कहा कि अलगाववादी नेता के निधन से एक खालीपन पैदा हो गया है, जिसे गहराई से महसूस किया जाएगा।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments