scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशकश्मीर: पुंछ और सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन देखे गए

कश्मीर: पुंछ और सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन देखे गए

Text Size:

पुंछ/जम्मू, 15 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ और सांबा जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पड़ोसी देश के ड्रोन मंडराते हुए देखे गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए अपनी ड्रोन रोधी प्रणाली (यूएएस) को सक्रिय कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि ड्रोन, पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के पास मंडराते हुए देखे गए।

सूत्रों के अनुसार, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चौकियों के नजदीक एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ड्रोन रोधी प्रणाली का उपयोग किया। इसी तरह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भी एक और ड्रोन देखा गया।

इस बीच, पाकिस्तान के साथ सीमा पर सेना ‘हाई अलर्ट’ पर है।

राजौरी जिले में मंगलवार रात एलओसी के उस पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने के लिए सेना के जवानों ने गोलीबारी की।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments