scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशकरूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई जांच के लिए दिल्ली रवाना

करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई जांच के लिए दिल्ली रवाना

Text Size:

चेन्नई, 12 जनवरी (भाषा) तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय, करूर भगदड़ मामले में जांच के तहत केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना हुए और उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस अधिकारियों से अपने संस्थापक-नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

विजय को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किए गए थे और वह सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार वह सुबह सात बजे चार्टर्ड विमान से चेन्नई से रवाना हुए। टीवीके नेता आधव अर्जुन भी विजय के साथ हैं।

अधिकारियों ने छह जनवरी को बताया था कि सीबीआई ने विजय को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

सीबीआई ने इस मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया और जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर, 2025 को विजय की एक जनसभा के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments