scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु के कदम के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेगा कर्नाटक

मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु के कदम के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेगा कर्नाटक

Text Size:

बेंगलुरु, 22 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कावेरी नदी पर बनने वाले मेकेदातु परियोजना के संबंध में तमिलनाडु के कदम की काट के तौर पर कर्नाटक सरकार विधानसभा में एक पायलट प्रस्ताव पेश करेगी।

विधानसभा में बोम्मई ने इस परियोजना को लागू करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और तमिलनाडु के प्रस्ताव को ‘गैरकानूनी’ बताया।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी नेता तमिलनाडु विधानसभा के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। सभी ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर परियोजना और कावेरी नदी जल पर कर्नाटक का रूख स्पष्ट करे और केन्द्र पर आवश्यक मंजूरी देने के लिए दबाव बनाए।

गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा ने सोमवार को आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर मेकेदातु परियोजना को आगे बढ़ाने संबंधी कर्नाटक सरकार के ‘एकतरफा फैसले’ की आलोचना की और केन्द्र से प्रस्ताव को खारिज करने का अनुरोध किया।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हम जब भी कावेरी नदी जल का उपयोग करने की योजना बनाते हैं, तमिलनाडु हमेशा उसका विरोध करता है… हम इसे (मेकेदातु परियोजना) मजबूती से आगे लेकर जाएंगे और केन्द्र पर दबाव बनाएंगे। हम ऐसा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारे डीपीआर को मंजूरी मिलनी चाहिए और हमें पर्यावरण संबंधी मंजूरी भी मिलनी चाहिए।’’

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments