scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक : इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला छात्रावास की दीवार पर भड़काऊ नारे लिखे गये, मामला दर्ज

कर्नाटक : इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला छात्रावास की दीवार पर भड़काऊ नारे लिखे गये, मामला दर्ज

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), 10 मई (भाषा) कर्नाटक में उडुपी जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला छात्रावास में शौचालय की दीवार पर धार्मिक समुदायों को लक्ष्य कर भड़काऊ और अश्लील भित्तिचित्र बने पाये गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सात मई की शाम को सामने आई, जब करकला तालुका के निट्टे में स्थित बालिका छात्रावास के मुख्य ब्लॉक के शौचालय की दीवार पर अंग्रेजी में भड़काऊ नारे लिखे पाए गए।

इसने बताया कि सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, ये नारे दो समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने के लिए लगाए गए थे। आपत्तिजनक भाषा में लिखे गए इन नारों की शिकायत छात्रावास प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस से की।

बयान के अनुसार शिकायत के आधार पर, करकला ग्रामीण पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना की भावना पैदा करने या बढ़ावा देने के इरादे से झूठी सूचना, अफवाह या खतरनाक समाचार युक्त बयान बनाने, प्रकाशित करने या प्रसारित करने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया है।

उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण के. ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और हम जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए प्रयासरत हैं।’’

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले के संबंध में छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

इसने बताया कि हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में एक छात्रा की संलिप्तता का संकेत मिला है।

कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments